आरा,30 दिसम्बर. आरा नगर निगम चुनाव के परिणाम के नतीजे के इंतजार में सुबह से पूरा शहर टकटकी लगाए हुए है. गिनती का दौर सुबह से जार है और अपने चाहने वालों की खबर पाने के लिए फोन से सभी पूछताछ कर रहे हैं. इस बीच अबतक हुए गिनती में आरा के 45 वार्ड में से 22 वार्ड नंबर तक गिनती हो चुकी है जिसमें अधिकतर नए चेहरे ही जीतकर आये हैं. वार्ड नंबर 10 तक की गिनती में सिर्फ दो वार्ड पार्षद ही वार्ड 5 और 6 के अपनी सीट बचा पाए हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि अधिकतर वार्डो में काम नही होने से लोग नाराज हैं और इसलिए विकास के लिए नए चेहरे को अवसर दिया है.
अभी तक प्राप्त नतीजों के आधार पर विजयी उम्मीदवार :
वार्ड-1- कौसर जहां
वार्ड-2-किरण देवी
वार्ड-3- गुलशन खातुन
वार्ड-4-लालपरी देवी
वार्ड-5-रंजीत सिंह
वार्ड-6-मालती देवी, निर्विरोध
वार्ड-7-जितू चौरसिया
वार्ड-8-सम्राट सक्सेना
वार्ड-9-रानी सिंह
वार्ड-10- राधना देवी
वार्ड 11-आशा देवी (बम ओझा)
वार्ड 12-रंजना श्रीवास्तव( अभय कुमार श्रीवास्तव)
वार्ड 13-मोनू यादव
वार्ड 14-चंदा देवी(पुराना)
वार्ड-15-रीता देवी
वार्ड 16- रूबी तिवारी
वार्ड 17-भानु दुबे
वार्ड 18-संध्या सिंह
वार्ड 19 -पारस सिंह
वार्ड 20- संतोष कुमार
वार्ड 21- जितेंदर जीते
वार्ड 22- रेखा जैन