शिव कुमार जयंती सह वार्षिकोत्सव संपन्न




बच्चों ने परोपकारी वृक्ष, वृक्ष संरक्षण जैसे नाटक का मंचन किया

छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया

गणित दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारीशरीफ में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन व समाजसेवी शिव कुमार वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के सचिव एवं प्रदेश मंत्री डॉ. रमेशमणि पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया. भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने अपने संबोधन में विद्या भारती के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारीशरीफ को सीबीएसई से जल्द मान्यता दिलाने का आश्वासन भी दिया.

कक्षा नवम की छात्राएं अंकिता, अस्मिता और मंजरी ने नृत्य प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया. कक्षा चार और कक्षा दो की छात्राओं के दिल है छोटा सा पर नृत्य ने तो लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. अलग-अलग कक्षा के बच्चों ने परोपकारी वृक्ष, वृक्ष संरक्षण जैसे नाटक का मंचन किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य संतोष मिश्र ने किया. सामुहिक वंदेमातरम गा कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post