थम गया नगर निकाय चुनाव प्रचार का शोर

 वोटर्स को लुभाने के लिए तमाम प्रत्याशियों ने आखिरी दिन लगाया पूरा जोर




प्रेस मीट कर डीएम और एसएसपी ने वोटर्स को दिया स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव का भरोसा

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से कराया जाएगा पालन

संजय मिश्र,दरभंगा

सोमवार 26 दिसंबर 2022 के शाम 5 बजे दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव प्रचार का शोर थम गया. पूरी ऊर्जा लगाकर तमाम प्रत्याशी लोगों का मनुहार कर फिलहाल घर लौट गए. अब उनका वक्त बूथ मैनेजमेंट की तरफ खिंच गया है.उधर डीएम और एसएसपी ने शाम को ही प्रेस मीट कर मतदान कराने संबंधी तैयारियों की जानकारी पत्रकारों से साझा की. दरभंगा के डीएम चैंबर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस मीट आयोजित हुई.

जिलाधिकारी ने कहा कि 28 दिसंबर को पूर्वाह्न 7:00 बजे से  5:00 बजे अपराह्न तक दरभंगा नगर निगम के 266, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के 17 एवं नगर पंचायत भरवाड़ा के 15 यानि कुल 298 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. जिनमें पाँच महिला मतदान केंद्र एवं चार आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं.बताया गया कि महिला मतदान केंद्र में दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के होली क्रॉस विद्यालय, दोनार मतदान केंद्र संख्या-17/4, चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय मतदान केंद्र संख्या-10/1, नगर निगम कार्यालय पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या 21/4, भरवाड़ा के न्यू प्राथमिक विद्यालय, भरवाड़ा छींट पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या-5/1 एवं सिंहवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या 5/1 शामिल हैं.आदर्श मतदान केंद्र में दरभंगा नगर निगम के होली क्रॉस विद्यालय, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या-17/3, चंद्रधारी विज्ञान महाविद्यालय, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या- 10/2, उत्क्रमित विद्यालय भरवड़ा संस्कृत, मतदान केंद्र संख्या-9/1, प्लस 2 चौधरी केदारनाथ उच्च विद्यालय सिंहवाड़ा, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या-4/1 शामिल हैं.

कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 60 हजार 04 है. दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के लिए 96 सेक्टर, 24 ईवीएम क्लस्टर, चार जोनल दंडाधिकारी, दो सुपर जोनल दंडाधिकारी, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लिए 5 सेक्टर पदाधिकारी, तीन ईवीएम क्लस्टर, एक जोनल दंडाधिकारी, नगर पंचायत भरवाड़ा के लिए 5 सेक्टर पदाधिकारी, तीन ईवीएम क्लस्टर, एक जोनल दंडाधिकारी तथा सिंहवाड़ा एवं भरवाड़ा के लिए एक सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं.इस प्रकार कुल 106 सेक्टर पदाधिकारी, 30 ईवीएम क्लस्टर, 06 जोनल दंडाधिकारी एवं तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं.कहा गया कि ईवीएम क्लस्टर पर रिजर्व ईवीएम रहेगा जहां सेक्टर पदाधिकारी के साथ मास्टर ट्रेनर एवं (QRT) क्विक रिस्पांस टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दरभंगा नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस हैं, जिनका मोबाइल नंबर-9431818365 है. नगर पंचायत सिंहवाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार हैं, जिनका मोबाइल नंबर 6202751046 है. नगर पंचायत भरवाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी नयना अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर दरभंगा हैं, जिनका मोबाइल नंबर-7903927664 है. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272-240600, सदर अनुमंडल दरभंगा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06272-245349, निर्वाची पदाधिकारी दरभंगा नगर निगम दरभंगा का दूरभाष नंबर 06272-245203, निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत सिंहवाड़ा के नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर-8271653561, निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत भरवाड़ा के नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी का मोबाईल नंबर-8271653561 है.

मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार सार्वजनिक बैठक, जुलूस, सभा पर प्रतिबंध लग गया है. इसलिए जो कार्यकर्ता उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है तुरंत उस निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देंगे.इस अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं होगी, मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी के अंदर या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर प्रचार नहीं किया जा सकेगा. मतदाताओं के पहचान के लिए एफ.आर.एस. यानि फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम की व्यवस्था की गई है.मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्र में फ्लैग मार्च करवाया गया है. कुछ अवैध हथियार और कारतूस जप्त किये गए हैं. वाहन जांच कराई गई है साथ ही ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग किया जा रहा है. तेरह चेक पोस्ट बनाए गए हैं, तेरह एसएसटी कार्यरत हैं, सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

सेक्टर पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. मतदाताओं को धर्म, जाति व अन्य प्रलोभन देकर प्रभावित करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है.उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा-107 के तहत 359 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. कई लोगों के विरुद्ध सीसीईए का भी प्रस्ताव दिया गया है.प्रेस मीट में उप विकास आयुक्त सह निर्वची पदाधिकारी दरभंगा नगर निगम अमृषा बैंस, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

By pnc

Related Post