वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी राम भवन पांडेय स्मृति अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में
अंडर 15 में सुशांत ने (42 रन व दो विकेट) aPneहरफनमौला खेल की बदौलत वाईसीसी स्पोटर्स एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 41 रन से हरा कर रामभवन पांडेय स्मृति अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 22 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.3 ओवर में 125 रन पर आलआउट हो गई। मैन आफ द मैच का पुरस्कार वाईसीसी के सुशांत को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रौनित नारायण और रेखा कुमारी ने प्रदान किया.
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोटर्स क्रिकेट एकेडमी: 22 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन, सुशांत 42 रन, पीयूष 37 रन, निरंजन 10 रन, अतिरिक्त 46 रन, अर्नव 2/30, समीर 2/49, महाशंकर 1/25, बंटी 1/24,
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 21.3 ओवर में 125 रन पर आलआउट, सौरभ 24 रन, समीर 20 रन, सान्निध्य 10 रन, अतिरिक्त 44 रन, प्रियांशु 3/7, सुशांत 2/9, आशु 2/43, निरंजन 1/14, गौतम 1/15, केशव 1/17
PNCDESK