रिजल्ट निकलने से पहले मिल गया मार्कशीट !

By pnc Dec 18, 2022 #darbhanga #RESULT

स्नातक तृतीय खंड के हैं परीक्षार्थी

एलएनएमयू का है मामला




संजय मिश्र,दरभंगा

एलएनएमयू यानि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में परीक्षाफल सार्वजनिक घोषित होने से पहले ही मार्कशीट उपलब्ध कराए गए हैं. लाभ पाने वाले छात्र स्नातक तृतीय खंड के परीक्षार्थी हैं. असल में यूनिवर्सिटी के कुलपति के आदेश से ये सब हुआ है. कहा गया है कि ये गोपनीय मार्क शीट हैं. छात्रों ने राहत की सांस ली है. यूनिवर्सिटी ने दस छात्रों का गोपनीय अंकपत्र दिल्ली विश्वविद्यालय को भेजा है. स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 के रिजल्ट का प्रकाशन प्रक्रियाधीन है. इस बीच परीक्षा दे चुके दस छात्रों का चयन विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी के लिए हुआ है. वे सभी छात्र परीक्षा परिणाम के लिए कुलपति से 15 दिसंबर 2022 को मिले थे.

कुलपति ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा विभाग को आदेश दिया कि गोपनीय अंकपत्र पत्र तैयार कर फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली विश्वविद्यालय को भेजा जाए. आदेश मिलने के बाद परीक्षा विभाग और परीक्षा निगरानी समिति के सदस्य के सहयोग से शनिवार को गोपनीय अंकपत्र फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली विश्वविद्यालय को भेज दिया गया. समय पर परीक्षा परिणाम भेज देने के लिए सभी छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह , प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा , कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक -II डॉ मनोज कुमार और निगरानी समिति के सदस्यों का आभार जताया है. कुलपति ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

By pnc

Related Post