31 बड़े फैसले पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर


शराब और ताड़ी उत्पादन से जुड़े निर्धन परिवार को आर्थिक मदद
इस मद में 610 करोड़ की राशि की मिली स्वीकृति




सेविका के लिए इंटर और सहायिका के लिए न्यूनतम मैट्रिक योग्यता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 31 अहम एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. कैबिनेट बैठक में सेविका चयन मार्गदर्शिका 2022 को स्वीकृति मिली है. इसके अलावे अब सेविका चयन प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से होगी. जबकि सेविका के लिए इंटर और सहायिका के लिए न्यूनतम मैट्रिक योग्यता तय की गयी है. कैबिनेट की बैठक में बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा संशोधन के गठन को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावे बिहार उत्पाद नियमावली 2001 में संशोधन को प्रकाशन करने की स्वीकृति मिली है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष 15 दिसंबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी.

फ़ाइल फोटो

शराब और ताड़ी उत्पादन से जुड़े निर्धन परिवार को आर्थिक मदद देने की योजना बनाई है. इसके लिए कुल 610 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.आतंकवाद संप्रदायिक नक्सली हिंसा सीमा पार से गोलीबारी एवं बारूदी सुरंग विस्फोट से पीड़ित सिविल व्यक्तियों को भी सहायता हेतु केंद्रीय योजना की सूची मार्गदर्शिका 2022 के प्रारूप को बिहार में भी लागू करने की स्वीकृति के संबंध में स्वीकृति मिली है. उद्योग विभाग के तहत संजीवन राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को वित्तिय स्वीकृति दी गई है. समेकित बाल विकास सेवाएं योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका चयन मार्ग दर्शिका 2022 की स्वीकृति मिली वहीँ सेविका को इंटर पास और सहायिका के लिए मैट्रिक पास योग्यता रखा गयी है.अब सेविका की बहाली जिला स्तर पर होगी.सेविका की बहाली में स्थानीय वार्ड का निवासी होना अनिवार्य कर दिया गया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post