दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन जल्द होगी शुरू
बक्सर में अलग से बनेगा स्टेशन
आरा है पटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा राजस्व का केंद्र
बिहार से दिल्ली जाने के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात देने जा रही है. रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. बहुत जल्द दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. इस प्रक्रिया को पूरी करने को लेकर पंडित दिनदयाल से लेकर पटना- हावड़ा मार्ग पर काम चल रहा है. पटरी बदली जा रही है. बक्सर में उसका स्टॉपेज भी होगा है. रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन स्टेशन और ट्रैक बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की तैयारी में है. बुलेट ट्रेन का परिचालन पटना से शुरू होने के बाद अब पटना से दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में पूरा हो जाएगा. इसके लिए बिहार में हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वे का काम पूरा हो गया है.
हाइ स्पीड रेल ट्रेन के स्टेशन बक्सर, पटना और गया में बनाये जायेंगे. लगभग इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. इसके लिए अधिकारी काम शुरू कर सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो बक्सर में बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज होगा. ऐसी चर्चा चल रही है. एक दो माह में अधिकारी बक्सर आकर इसका जायजा लेंगे. बुलेट ट्रेन के लिए अलग से ट्रैक बनाया जायेगा. जहां दोनों तरफ से चहारदीवारी बनायी जायेगी. इसके लिए रेलवे की तरफ से फंड भी आ गया है.वहीँ आरा रेलवे स्टेशन को बुलेट ट्रेन के स्टोपेज नहीं रखने से आरा के नागरिको में आकोश देखा जा रहा है, हालांकि रेलवे के अधिकारी इस बारे में अधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं.
PNCDESK