खबर पर मुहर: शिक्षा विभाग ने ब्रिज कोर्स के लिए शुरू की प्रक्रिया

की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. ब्रिज कोर्स को लेकर हमने कुछ दिन पहले ही आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराई थी कि शिक्षा विभाग बहुत जल्द प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्री धारकों के लिए कराने की तैयारी कर रहा है. बुधवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी गई है कि ऐसे कितने शिक्षक हैं जिन्हें यह कोर्स करना है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है. पत्र के मुताबिक ब्रिज कोर्स के लिए शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी से अनुरोध किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों से शीघ्र यह जानकारी मांगी है कि ऐसे कितने b.ed योग्यताधारी सरकारी प्राथमिक शिक्षक हैं जिन्होंने अब तक ब्रिज कोर्स नहीं किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया है कि छठे चरण के तहत नियुक्त ऐसे बीएड योग्यता वाले प्राथमिक शिक्षक और इससे पहले के भी b.ed योग्यता वाले सरकारी प्राथमिक शिक्षक की संख्या बताना है. संघर्षशील शिक्षक संघ ने और एनआईओएस डीएलएड संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है.




ये भी जानिए

यहां यह बताना अनिवार्य है कि जो शिक्षक छठे चरण के तहत नियुक्त होने से पहले यह ब्रिज कोर्स कर चुके हैं और उनके पास सर्टिफिकेट है उन्हें दोबारा यह कोर्स करने की जरूरत नहीं है. पटना नाउ ने इस बारे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश से सवाल किया था जिसके जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया है कि जो यह कोर्स कर चुके हैं उन्हें दोबारा यह कोर्स करने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि NCTE की 28 जून 2018 की अधिसूचना और छठे चरण के लिए जारी विज्ञापन में बीएड योग्यताधारी को वर्ग 1 से 5 में पढ़ाने के लिए योग्य माना गया है, अधिसूचना के मुताबिक ऐसे नियुक्त होने वाले शिक्षकों को 2 वर्षों के भीतर 6 माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स करना होगा.

pncb

By dnv md

Related Post