स्वच्छ मिशन के तहत चुने गए 25 गांव !
आरा, 22 नवम्बर. आये दिन शहर का हर जगह कचरे के अंबार सा देखने को मिलता है. हर घर से निकले कचरे को कैसे खत्म किया जाय ताकि शहर,गांव व कस्बा स्वच्छ रह सके यह एक चुनौती है. यह चुनौती न सिर्फ सरकार की है बल्कि हर नागरिक की है. क्योंकि सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए आम नागरिक की ही किसी न किसी रूप में भूमिका होती है और वह अगर उस कार्य का निष्पादन सही तरीके से न करे तो वह और भी बड़ी समस्या खड़ा कर देता है. खास कर कचरे को लेकर जब यहां बात हो तो काफी संवेदनशील हो जाता है.
अधिकतर देखने को मिलता है कि नगर निगम, नगरपालिका या फिर सरकारी अस्पतालों से निकले अपशिष्टों को इक्कठे करने के लिए कई स्तर पर धन बल से लेकर यांत्रिक और जन-बल का उपयोग होता है लेकिन फिर भी इन अपशिष्टों का निष्पादन सही जगह और सही तरीके से नही हो पाता है, उसे सड़क किनारे तो कही गड्ढे और कहीं जंगल में फेंक दिया जाता है. पैसा तो सरकारी तंत्र का खर्च हो जाता है, लेकिन इस अधूरे कार्य से कुछ इसके निष्पादन से जुड़े लोगों की जेबें भी भर जाती हैं, लेकिन उन्हें नही पता कि वे चंद पैसे की वजह से न सिर्फ प्रकृति और लोगों को दुषित कर रहे हैं बल्कि वे भी इस दुषित वातावरण के शिकार हैं. प्रदूषण को लेकर सभी का सोचना कर्तव्य है क्योंकि आपके आसपास यदि प्रदूषण है तो यकीन मानिए आप स्वस्थ्य नही है. प्रदूषण कई स्तर के हैं जिनका सफर कचरे से ही प्रारम्भ होता है और इसी कचरे के निष्पादन को लेकर स्वच्छता के उद्देश्य से भोजपुर जिले में 25 गंगा ग्राम पंचायतों का चयन किया गया जहाँ के लोगों को जागरूक कर एक उदाहरण पेश करने की तैयारी की गई जिसको लेकर मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन ज्ञानपुर में किया गया.
नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा भोजपुर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वाधान में गंगा ग्राम में ग्राम स्तरीय दो कार्यक्रम बड़हरा प्रखंड के ज्ञानपुर और सेमरिया गंगा ग्राम में सम्पन्न हुआ. ज्ञानपुर सेमरिया में कचरा प्रबंधन को लेकर संगोष्ठी का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजन बैठा समन्वय लोहिया स्वच्छ भारत मिशन भोजपुर ,विनय कुमार कार्यक्रम प्रभारी लोहिया स्वच्छ भारत मिशन और अमित कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे उपस्थित थे.
रंजन बैठा ने बताया कि लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत पूरे भोजपुर जिले में 25 गंगा ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. जिसमें प्रत्येक गांव में गांव के स्वच्छता को लेकर डस्टबिन का वितरण साथ कचरे के सही निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विनय कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कचरा प्रबंधन हमारे सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर रही है. इसका मूल कारण है इसके प्रति जागरूक नहीं होना अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से निकले हुए कचरे को लेकर अलग-अलग श्रेणियों में इकट्ठा करके उसका निष्पादन करता है तो इससे निजात पाया जा सकता है.
अमित कुमार सिंह ने बताया कि गंगा ग्राम के युवाओं को भी इस कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभानी होगी और कचरे के निष्पादन के लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करना होगा. दूसरे कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित किया गया. इसमें प्रथम स्थान गुंजन कुमारी, दूसरा स्थान गुंजन कुमारी और तीसरा स्थान रुद्र कुमार ने प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेयर हेड सदस्य अरविंद कुमार सिंह,चंदन कुमार सिंह, गंगा दूत अजीत कुमार सिंह ,राहुल कुमार, राजा बाबू,आदर्श कुमार,राहुल कुमार,विक्की ,अटल सिंह,गोलू कुमार,लक्की और उत्तम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि डस्टबिन को देने के बाद कचरे को किस तरह से निष्पादन में सहयोग कर स्वच्छता का एक नमूना पेश करते हैं.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट