आरा लगातार कर रहा बेहतरीन प्रदर्शन

आरा 17 नवंबर. वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा मे जिला फुटबॉल संघ, भोजपुर, आरा के तत्वधान में आयोजित जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022-23( राधा शरण सिंह कप) भोजपुर, आरा के तीसरे दिन का पहला मैच आरएफसी पड़रिया बनाम न्यू आजाद क्लब बगही के बीच खेला गया. जिसमें पहला गोल खेल के 16 मिनट में पड़रिया के सूर्यभान कुमार सिंह ने अपने टीम के लिए गोल किया दूसरा गोल खेल के 55 में मिनट में सूर्यभान सिंह ने अपने टीम के लिए किया इस तरह मैच समाप्ति के बाद आर एफ सी पड़रिया 2/0 से विजयी रहा. इस मैच के निर्णायक धनजी कुमार, राजकुमार, रमेश सिंह, और धर्मेश उपाध्याय थे. इस मैच के मुख्य अतिथि अपने जमाने के वरिष्ठ फुटबॉलर और लीग के पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल थे.

दूसरा मैच जीएफसी गडहनी बनाम जूनियर किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा के बीच खेला गया. खेल के 17 मिनट में पहला गोल किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अभिषेक कुमार और 21 वे मिनट में दूसरा गोल सौरभ कुमार ने अपने टीम के लिए किया. इस तरह मध्यांतर तक किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर2/0 से बढत बनाये हुए था. दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इस तरह किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर 2-0 से विजय घोषित हुआ. निर्णायक में धनजी कुमार रमेश सिंह, सुजीत कुमार सिंह, राजकुमार थे. मुख्य अतिथि डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा अध्यक्ष बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ थे. संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि आज का पहला मैच करीम्या आया क्लब वलीगंज आरा बनाम सिंह फुटबॉल क्लब उदवंतनगर, दूसरा मैच यूएफसी आरा बनाम आदर्श क्लब बिहिया के बीच होगा. इस अवसर पर लीग के पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल, अशोक मानव, सुनील कुमार सिंह, धर्मेश उपाध्याय, सुधीर सिंह जीतू चंद्रवंशी, बुटन यादव अरविंद कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, लाल शरण सिंह, अशफाक, शमशाद,वीर बहादुर सिंह यादव मोहम्मद असलम, कृष्णा प्रसाद,शशि भूषण सिंह, मेडिकल टीम की ओर से अजय कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.




बता दें कि दूसरे दिन के खेल में भी दो मैच खेला गया, जिसमें आरा की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पहला मैच एन एस एस सी आरा बनाम मुन स्पोर्टिंग क्लब कुंडेश्वर के बीच खेला गया. जिसमें एन एस एस सी आरा के अनुपस्थिति के कारण मून स्पोर्टिंग क्लब कुंडेश्वर को वाक ओवर दिया गया इस मैच के निर्णायक सुनील कुमार राजकुमार, नितिन और रमेश सिंह थे. इस मैच के मुख्य अतिथि शिव कुमारी देवी पूर्व अध्यक्ष आरा नगर पालिका थीं. दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज एथलेटिक्स क्लब आरा और किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा के बीच खेला गया. जिसमें मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल रहित थी. खेल के 54 वे मिनट में किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार ने शाहाबाद हीरोज के रक्षा पंक्ति को भेदते हुए अपने टीम के लिए शानदार गोल किया और किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा 1/0 से विजयी रहा.

PNCB

Related Post