राजनीति में मर्यादा की भावभूमि में जीते रहे हैं
एमएलसी रहे अर्जुन सहनी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि न्यायालय और आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रति पूरा सम्मान है. अपेक्षित कानूनी रास्ता अख्तियार किया जा रहा है. उन्होंने इस संवाददाता से कहा कि राजनीति में शुचिता के आग्रही रहे हैं और आगे भी रहेंगे. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में उनकी पत्नी और दरभंगा नगर निगम की मेयर पद की प्रत्याशी अंजनी देवी पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि छठ व्रतियों के लिए शुभकामना ज्ञापित करने वाले पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में प्रत्याशी के अलावा पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी की तस्वीर है. जिन्हें आकांक्षी के तौर पर दिखाया गया है. अर्जुन सहनी की मानें तो उन्हें नहीं पता कि उनके किसी समर्थक ने इसे लगाया या किसी अन्य ने. त्योहार में आस्था के बहाव में समर्थकों ने लगाया होगा तो भी इस लापरवाही की जिम्मेवारी हमारी ही है.
त्योहारों के बीच बिहार के अनेक जगहों पर जाने अनजाने विभिन्न पदों के प्रत्याशी समर्थकों की ओर से आस्थवानों के लिए पोस्टर लगाने की खबरें आई. दरभंगा जिले में भी कई प्रत्याशियों के पोस्टर देखे जाने की बात कही गई. इस संबंध में जब अर्जुन सहनी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि नियम का पालन करना मेरा वैधानिक कर्तव्य है. और वे तमाम प्रत्याशियों को अपना मानते हैं. वे जनप्रतिनिधि बिरादरी के हैं. उनके लिए शुभिक्षा है.
अर्जुन सहनी ने ये भी कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक सब कुछ देख और समझ रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजनी देवी को नागरिकों का भरोसा जरूर प्राप्त होगा.मंगलवार 01 नवम्बर 2022 को दरभंगा नगर निगम के मेयर पद की अभ्यर्थी अंजनी देवी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दरभंगा नगर थाना में प्राथमिकी संख्या – 318/2022 दर्ज कराने की जानकारी दरभंगा प्रमण्डल के जन सम्पर्क उप निदेशक एन के गुप्ता ने दी थी.
पोस्टर में निवेदक के तौर पर अंजनी देवी की तस्वीर होने की बात कही गई. बिहार संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, 1985 एवं बिहार संपत्ति विरूपण निवारण (संशोधित) अधिनियम, 2010 की धारा 03 एवं 04 के तहत ये मामला दर्ज हुआ. कोर्ट के निर्देश पर निर्वाचन प्रक्रिया टाली गई है लेकिन अभी आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू है. ग्रामीण क्षेत्रों के नगर निकाय इलाके में विभिन्न पदों के ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो इन बातों से अनभिज्ञ हैं.
संजय मिश्र,दरभंगा