मुसहर टोली में आज से पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला
आरा 1 नवंबर. आरा के अनाइठ मुहल्ले के मुसहर टोली में पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला की शुरुआत 2 नंवबर से प्रारंभ होगी जो आगामी 6 नवम्बर तक चलेगी. इस कार्यशाला में युवा चित्रकार मुकेश कुमार प्रशिक्षण देंगे. मुकेश विगत दिनों में लता मंगेश्कर की पेंटिंग से लेकर रंगोली, भोजपुरी पेंटिंग, सबसे सस्ते पंडाल बनाने को लेकर जिले में काफी चर्चा में रहे हैं. अब वे पेंटिंग के इस गुर को गरीब बच्चों तक मुफ्त में सिखाना चाहते हैं. इसी कड़ी में आरा के अनाइठ मुसहर टोली में आज युवा चित्रकार मुकेश कुमार और रंगकर्मी-निर्देशक ओ पी पांडेय ने वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह भवेश के साथ भ्रमण कर पेंटिंग के लिए टोले में दीवार का चयन किया जिसपर बच्चे एवं बच्चियां अपनी कल्पनाओं की लकीरों को आयाम देंगे.
चित्रकार मुकेश कुमार द्वारा पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला अनाइठ मुसहर टोली में लगाई जाएगी जिसमें मुसहर जाति के बच्चे मुफ्त में पेंटिंग की शिक्षा ग्रहण करेंगे. इस कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान ही कागज पर पेंटिंग के साथ उसे दीवारों पर भी बच्चों द्वारा ही बनाया जाएगा ताकि पेंटिंग के साथ जहां मुसहर टोली सुंदर दिखे वही बच्चों की प्रतिभा को वहां आने वाले लोग देख सके.
वार्ड नंबर 43 में स्थित इस मुसहर टोली में नई आशा संस्था द्वारा बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने के साथ-साथ सिलाई का भी प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि मुसहर टोली के गरीब बच्चे और बच्चियां आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सके. नई आशा के संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह भवेश मुसहर के बच्चों को का भविष्य बनाने के लिए कई सालों से निरंतर प्रयत्नशील है और विभिन्न माध्यमों से अब तक लगभग 40 मुसहर टोलों के बच्चों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव ला चुके हैं. जो सुबह होते ही खाना बनाने के लिए लकड़ी और पत्तों को दिनभर बटोरने के अलावां जिंदगी में कुछ नही करते थे,उनके बच्चे आज अक्षर का ज्ञान अर्जित करना शुरू कर चुके हैं साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान देने लगे हैं.
PNCB