आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं रंगकर्मी और स्थानीय लोग
अधिकारियों ने दी मुकदमा करने की धमकी
प्रेमचंद गोलंबर के सटे कूड़े के डंपिंग यार्ड को ख़त्म करने के लिए कलाकार साझा संघ (KSS) एवं नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में लगातार सातवां दिन धरना जारी रहा. कलाकारों और नागरिकों के इस प्रयास को ख़त्म करने की साजिश नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है. तड़के सुबह एक दर्जन नगर निगम के पदाधिकारी अपने दल-बल के साथ ट्रैक्टर से कूड़ा गिराने के लिए पहुंचे. जब कलाकारों के द्वारा इसे रोक गया और आग्रह किया गया कि हमें नारकीय स्थिति से उबरें ना की हमारी जिंदगी को ही नरक बना दें. उसपर नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि हम यहाँ कूड़ा गिराएंगे. काफी बहस और संघर्ष के बाद कूड़ा गिराने का इरादा धराशायी हुआ.तक़रीबन 3 बजे नगर निगम के AG रंगशाला में सनत कुमार को ढूंढने पहुचे. रंगशाला के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वह घर गए है . उस पर तैश के साथ कहा गया कि हम केस करेंगे और कूड़ा कर यहाँ गिरेगा. जो रोकने आएगा उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसी धमकी के साथ वह वहां से चले गए. धरना में अर्चना सोनी, सनत कुमार, रत्नेश्वर प्रसद, प्रतुल्य कुमार, झुन्नू, अभय शंकर आदि शामिल हुए.