भोजपुरी विभाग के छात्रों ने परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

आरा,18 अक्टूबर. स्नातकोत्तर भोजपुरी विभाग के सेमेस्टर वन के छात्रों ने सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के तहत आज विश्वविद्यालय के कतीरा कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया.

विभागाध्यक्ष दिवाकर पांडेय के मार्गदर्शन में सेमेस्टर वन के छात्र, अभिषेक प्रीतम, रौशन कुशवाहा, हिमांशु प्रीतम, रंजीत सिंह, आलोक कुमार, दिपक सिंह, शुभम, आनंद प्रकाश, अरबिन्द, प्रमोद, मुन्ना, अप्पु कुमार ने पहले विभाग के नाथ सभागार, कबीर कक्ष, महेन्दर मिसिर कला कक्ष, भिखारी ठाकुर व्याख्यान कक्ष की अच्छी तरह सफाई की उसके बाद भोजपुरी भवन के सामने स्थित मैदान और आसपास के क्षेत्र में बरसात की वजह से उग आए खर-पतवार की कटाई की.




सफाई के दौरान जमा हुए कचड़े का उचित तरीके से निस्तारण किया गया. बाद में सेमेस्टर वन, फोर तथा उपस्थित शोध छात्रों को कूड़े कचड़े के वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण के बारे में विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी. ज्ञात हो कि आगामी 22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के स्वच्छ परिसर अभियान से स्थापना दिवस की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं.

आरा से रवि प्रकाश सुरज की रिपोर्ट

Related Post