करवा चौथ आपने भी मनाया तो भेजिए अपनी सेल्फी

By pnc Oct 13, 2022 #2022 #karva chauth

देर न करें तुरंत भेजे अपनी सेल्फी




सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत करवा चौथ है। हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. करवा चौथ पर निर्जला व्रत और चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने का खास महत्व होता है. इस बार करवा चौथ बहुत ही शुभ लग्न में है.

पति की दीर्घायु की कामना के लिए आज देश भर में करवा चौथ की धूम है मेहंदी लगी हाथ में पैरों में आलता लगा कर पूरे दिन व्रत रख कर ,सज संवर कर आपने भी पूजा की है तो बस अपने सेल्फी को हमें भेजें हम उसे प्रकाशित करेंगे फिर आप उसे अपने रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. ये सेल्फी आपको हर साल याद दिलायेगी .हम आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे.

मेल करें editor@patnanow.com

By pnc

Related Post