कई वर्षो तक ईटीवी बिहार झारखण्ड से जुड़े रहे
पिछले कई महीनों से थे बीमार
बिहार झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार अशोक अश्क का निधन की खबर मिलने से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है,उनका निधन मंगलवार की देर रात हो गया.वे कई महीनो से बीमार चल रहे थे, उनके निधन की खबर देते हुए वरिष्ठ पत्रकार मधुरशील ने बताया कि लम्बे समय से वे कई बीमारियों से ग्रसित थे जिनका इलाज चल रहा था,उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. अशोक अश्क ईटीवी बिहार झारखण्ड से जुड़े हुए थे .उन्होंने कई चैनलों और समाचारपत्रों में अपनी सेवायें दी. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कविता की चंद पंक्तियाँ पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने अपनी व्यथा कथा लिखी थी,
इतनी सर्द रात में रिमझिम बरसात में,
मिल जाता एक कंबल कहीं से खैरात में ।
वक्त के सैलाब में बह गया है अपनापन,
अब वो बात कहां रह गयी मुलाकात में ।
चंद रातों के ही रह गये मेहमां लेकिन
हम भी नाचेंगे बहुत झूम के बारात में ।
गम है दर्द, है कुछ तन्हाई का आलम है
अब तो जीना है बस इसी हालात में ।
आज अशोक अश्क दुनिया को अलविदा कह गए.उनके निधन के बाद परिवार शोकाकुल है साथ ही पत्रकार मित्रों ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. पटना नाउ की और से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
PNCDESK