सरकार ने कहा- नहीं, भड़क सकती है हिंसा
तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 2 अक्टूबर, गांधी जयंती पर रैलियां करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उस समय वैचारिक रूप से विरोध करने वाले राजनीतिक दलों के टकराव को टाला जा सके. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया था.
वहीं, दूसरी ओर आरएसएस के सूत्रों ने 22 सितंबर के मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देते हुए अदालत का रुख करने की धमकी दी है. इस निर्देश के मुताबिक, 2 अक्टूबर को संघ के प्रस्तावित रूट मार्च के लिए पुलिस को 28 सितंबर तक अनुमति देने के लिए कहा गया था. आरएसएस गांधी जयंती पर राज्य भर में 51 स्थानों पर रैलियां करना चाहता है. मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कुछ प्रतिबंधों के साथ आरएसएस की रैलियों की अनुमति देने का निर्देश दिया था पर अब रोक लगा दी गई है.
PNCDESK