कलाकारों के विरोध के बावजूद निगम नहीं दिखा रहा रूचि
कलाकारों के धरने का आज पाँचवां दिन
प्रेमचंद रंगशाला के पास डंप होता है कूड़ा
मुख्यमंत्री से मिल कर लगाएंगे गुहार
कहानी सम्राट का स्मृति स्थल और कलाकारों की रंगभूमि है उपेक्षित
दोनों ही जगह प्रेमचंद के नाम से जुड़ा
पटना के प्रेमचंद गोलंबर के सटे कूड़े के डंपिंग यार्ड को ख़त्म करने के लिए कलाकार साझा संघ (KSS) एवं नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में लगातार पांचवें दिन धरना जारी रहा. सूत्रों से यह पता चला है कि सोमवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों एवं ठीकेदार के मिली भगत से जबरदस्ती कूड़े को डंप करने का कार्यक्रम बनाया है.जिसको किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा .हम कलाकारों और नागरिकों ने यह तय किया है कि हालात चाहे कितना भी बदत्तर हो जाए हम प्रेमचंद रंगशाला के बगल में कूड़ा नहीं गिराने देंगे. इस धरना में देवरिया के शिक्षक दीपक राय भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि कलाकार साझा संघ के इस आंदोलन में हम पूरी ताकत से साथ हैं. कलाकारों ने कहा कि इसके लिए एक दल मुख्यमंत्री से भी सीधा संपर्क करेगा और और उन्हें अवगत कराया जाएगा . आज धरना में मनीष महिवाल, दीपक राय, अर्चना सोनी, सनत कुमार, रत्नेश्वर प्रसद, प्रतुल्य कुमार, झुन्नू, अभय शंकर आदि शामिल हुए.