कलाकार भी अड़े, ‘नहीं गिरने देंगे कूड़ा’

By pnc Nov 12, 2016

कलाकारों के विरोध के बावजूद निगम नहीं दिखा रहा रूचि 

कलाकारों के धरने का आज पाँचवां दिन




प्रेमचंद रंगशाला के पास डंप होता है कूड़ा 

मुख्यमंत्री से मिल कर लगाएंगे  गुहार 

कहानी सम्राट का स्मृति स्थल और कलाकारों की रंगभूमि है उपेक्षित 

दोनों ही जगह प्रेमचंद के नाम से जुड़ा 

5cbb7189-7797-40d7-a6c8-bb70982ce8fa 37b0e52b-85a9-444a-961b-6b2ac1a0092b 43259524-0b1c-41a7-81f1-18a1dfc2abc8

पटना के प्रेमचंद गोलंबर के सटे कूड़े के डंपिंग यार्ड को ख़त्म करने के लिए कलाकार साझा संघ (KSS) एवं नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में लगातार पांचवें दिन धरना जारी रहा. सूत्रों से यह पता चला है कि सोमवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों एवं ठीकेदार के मिली भगत से जबरदस्ती कूड़े को डंप करने का कार्यक्रम बनाया है.जिसको किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा .हम कलाकारों और नागरिकों ने यह तय किया है कि हालात चाहे कितना भी बदत्तर हो जाए हम प्रेमचंद रंगशाला के बगल में कूड़ा नहीं गिराने देंगे. इस धरना में देवरिया के शिक्षक दीपक राय भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि कलाकार साझा संघ के इस आंदोलन में हम पूरी ताकत से साथ हैं. कलाकारों ने कहा कि इसके लिए एक दल मुख्यमंत्री से भी सीधा संपर्क करेगा और और उन्हें अवगत कराया जाएगा . आज धरना में मनीष महिवाल, दीपक राय, अर्चना सोनी, सनत कुमार, रत्नेश्वर प्रसद, प्रतुल्य कुमार, झुन्नू, अभय शंकर आदि शामिल हुए.

By pnc

Related Post