एनआईए की पूछताछ में बड़ा खुलासा
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबर शफीक पैठ ने उगला सच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल से गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबर शफीक पैठ से पूछताछ की है. इसमें बड़ा खुलासा हुआ है. शफीफ पैठ ने एनआईए को बताया है कि उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली थी. शरीफ के मुताबिक पीएफआई लीडर रैली के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहते थे. इसके लिए बाकयदा बैनर- पोस्टर भी बनाए गए थे.
एनआईए की ओर से की गई पूछताछ में शफीक ने बताया कि इसी साल 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना में रैली थी. ये रैली पीएफआई के टारगेट पर थी. जांच के दौरान पता चला है कि पीएफआई के एकाउंट में एक साल में करीब 120 करोड़ रुपये आए थे. इसके साथ ही जितना पैसा अकाउंट में जमा किया गया था उससे दोगुना रुपया कैश के रूप में एकत्र किया गया था.
एनआईए की जांच में ये भी जानकारी मिली है कि ये करोड़ों रुपये की रकम न सिर्फ हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से, बल्कि विदेशों से भी एकत्र की गई थी. इस पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था.
PNCDESK