जनता धोखेबाज प्रत्याशियों को जवाब देगी
भ्रटाचार खत्म करना मेरी प्राथमिकता
स्वच्छ आरा सुंदर आरा बनाने की राह पर चले
आरा नगर निगम की होने वाली मेयर और उप मेयर पद के चुनावी जंग में मेयर प्रत्याशी पल्लवी प्रियदर्शिनी ने शुक्रवार को पूरे शहर का भ्रमण कर नामांकन पत्र समाहरणालय में दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मेयर प्रत्यासी पल्लवी प्रियदर्शिनी ने बताया कि महिलाओं के लिए आरा शहर में एक भी प्रसाधन सुविधा स्थल की व्यवस्था नहीं है. तो मैं महिलाओं के लिए महिला प्रसाधन की व्यवस्था दिलाना चाहती हूं. महिला की शिक्षा को लेकर भी काम करना चाहती हूं. पल्लवी प्रियदर्शनी ने कहा कि आरा नगर निगम में पहले भी एक महिला मेयर रह चुकी है. लेकिन उन्होंने बिलकुल काम नहीं किया है. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए और आरा की जनता के लिए काम करना चाहिए.
निगम में भ्रष्टाचार की बात तो उसके लिए जनता को मेरे साथ खड़ा होना होगा और मुझे काम करना होगा. उसके बाद ही मैं भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश करूंगी. पल्लवी ने बताया कि मेरे एजेंडों में आरा शहर के मुख्य आउट फॉल नाले का जीर्णोद्धार कराना, आरा नगर निगम की सभी सड़कों का निर्माण कार्य कराना, सभी वार्डों के नाली के पानी का निकासी सुनिश्चित कर जलजमाव से मुक्ति दिलाना, प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरे का उठाव कराना, गरीब परिवार के लोगों के लिए आवास निर्माण कराना, शहर के गांगी श्मशान घाट का आधुनिक करण करना, आरा रमना मैदान का सौंदर्यीकरण करना, आरा शहर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाना, महिलाओं के लिए बाजार इलाके में शौचालय का निर्माण कार्य कराना, आरा नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त कराना, प्रतिदिन नगर निगम में 2 घंटे जनता की कठिनाइयों को सुनकर समस्याओं का निदान कराना, युवाओं को नगर निगम में रोजगार का सृजन किया जाएगा और यह मेरी केवल चुनावी एजेंडा नहीं बल्कि मैं धरातल पर कार्य कर के दिखाऊंगी.
पल्लवी ने बताया कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरी मेरा पहला उद्देश्य केवल काम करना है, मैं जात पात को नहीं मानती हूं, इंसान अच्छा होना चाहिए. ऐसे में आरा की जनता का सपोर्ट चाहती हूं वो आए और मेरे साथ खड़े होकर स्वच्छ आरा सुंदर आरा बनाने की राह पर चले.
PNCDESK