सामूहिक बलात्कार की घटना गंभीर अपराध नहीं : जीतन राम मांझी

गैंगरेप की घटना को गंभीर अपराध नहीं मानते बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री

कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती है




जहां ज्यादा बर्तन रहेगा वहां आवाज करेगा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के सरंक्षक जीतनराम मांझी ने गैंगरेप जैसी घटनाओं को लेकर बहुत ही शर्मनाक बयान दे दिया है. जीतन राम मांझी की नजर में गैंगरेप की घटना बहुत बड़ी नहीं है. वैशाली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने  हाल में ही जिले में हुए एक युवती से हुए गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बिहार 12 करोड़ की जनसंख्या वाला प्रदेश है, छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है जहां ज्यादा बर्तन रहेगा वहां आवाज करेगा ही. गैंगरेप की घटना को छोटी घटना बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का बचाव करने से भी नही चूके. उन्होंने कहा महत्वपूर्ण यह है कि इन घटनाओं पर सरकार और कानून क्या कार्रवाई कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई हुई या नहीं.

फाइल फोटो

पिछले रविवार को हुए 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप की घटना को 72 घंटे से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी सरकार और पुलिस की तारीफ में गैंगरेप को सामान्य बता रहे हैं. लड़की नौवीं क्लास की छात्रा है. कई महिला संगठनों ने मांझी के इस बयान के बाद आन्दोलन करने के मूड में हैं. बेटी बचाओ आन्दोलन से जुड़ी सबिता देवी ने कहा कि इन नेताओं के बयान के कारण ऐसे कुकृत्य करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post