KBC के हॉट सीट पर पहुँची आरा की बहू करोड़पति बनने से चूक गई !
भोजपुरवासियों को मलाल कि नहीं बनी रजनी करोड़पति पर खुशी की लहर की 50 लाख की रकम जीत कर लौटी
“सपने स्वेटर की तरह होते हैं जिसे बुनना पड़ता है तभी वे एक दिन तैयार होते हैं “-रजनी मिश्रा
Patna Now Exclusive
आरा,9 सितंबर (ओ पी पांडेय). अपने तमाम सपनों को संजोये KBC के हॉट सीट तक पहुँचने वाली आरा की बहू रजनी मिश्रा ने KBC से 50 लाख की रकम जीत लिया है. दो लाइफ लाइन ही यूज करने के बाद रजनी ने उक्त रकम जीता. हालांकि तीसरे लाइफ लाइन को उन्होंने 75 लाख के पूछे गए सवाल के लिए यूज जरूर किया लेकिन जवाब डाउटफुल होने के कारण उन्होंने जीती रकम 50 लाख ही लेकर गेम को क्विट कर दिया. रजनी मिश्रा ने गेम शो के दौरान बात करते हुए कहा कि “ सपने देखने चाहिए सर, सपने स्वेटर की तरह होते हैं जिसे बुनना पड़ता है और फिर एक दिन वे तैयार होते हैं.”
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद जहाँ लोगों की जुबान बंद हो जाती है वैसे में रजनी ने महानायक के हर एक सवाल का जवाब बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ दिया. सवालों का जवाब देकर रजनी मिश्रा ने KBC में 50 लाख रुपये जीत लिया. शो को होस्ट कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन भी रजनी के मुरीद बन गए. उन्होंने उनसे पूछा कि आप इतने कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे रही हैं और कुछ-कुछ बोल रही हैं,आप बातें किससे कर रही हैं? इसपर रजनी ने कहा- खुद से. अपने दिमाग मे एकत्रित ज्ञान के स्टॉक से सही जवाब को खोजने के लिए कहती हूँ और तब सही जवाब मिल जाता है. शानदार तरीके से खेल को खेल रही भोजपुर की बहू ने समझदारी दिखाते हुए आगे की राशि का लालच न करते हुए गेम को वही क्विट कर दिया. रजनी ने बिग बी से कहा कि यह उसके जीवन की पहली कमाई है. आज तक उन्होंने इसके अलावा कही जॉब या किसी अन्य तरीके से पैसा नहीं कमाया है. इसलिए यह रकम बहुत मायने रखती है. इस तरह अपनी समझदारी से आरा की बहू ने 50 लाख की राशि अपने नाम कर ली.
टीवी से चिपके रहे भोजपुर वासी
मीडिया में आई इस खबर के बाद कि भोजपुर की बहू KBC में पहुँच गयी है और गुरुवार को वो टीवी पर आने वाली है, लोगों में उत्सुकता इस कदर थी कि वे कई मीडिया वालों से लगातार संपर्क यह जानने के लिए बनाए हुए थे कि रजनी रकम कितना जीतेगी? इस खबर को सबसे पहले पटना नाउ ने ही ब्रेक किया था जिसके बाद रजनी की ख़बर लोगों के बीच वायरल हो गयी थी. हालाँकि रजनी को एपिसोड में दुर्गापुर से प्रस्तुत किया गया था क्योंकि रजनी वर्तमान में अपने पति के साथ दुर्गापुर में ही रहती हैं. भोजपुरवासी टेलीविजन और मोबाइल के माध्यम से जो जहाँ था KBC स्टार्ट होते ही उससे चिपक गए भोजपुर की इस बहू को देखने के लिए कि वह कितनी बेवाकी से सवाल का जवाब देती है या कितनी रकम जीतती है. 50 लाख का इनाम जीतने के बाद लोगों में खुशी तो खूब थी लेकिन दिल में एक मलाल सा रह गया कि आरा की बहु करोड़पति बनते-बनते रह गयी. हालांकि सभी लोग रजनी के खेल और समझदारी के मुरीद हो गए और उन्होंने कहा कि समझदारी जीती रकम को सेफ लाना ही है और इसमें आरा की बहू सचमुच बहुत समझदार है.
जीत को भोजपुर वासियों के नाम किया
रजनी ने इस जीत के लिए तमाम भोजपुर वासियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पटना नाउ से बात करते हुए कहा कि वे उन तमाम लोगों का प्रतिनिधित्व KBC के मंच पर कर रही थीं जिनके दिलों में वहां तक जाने की तमन्ना थी. वे उन लोगों की प्रतिनिधि थीं जिनका वहां जाना एक सपना था. रजनी ने कहा कि उनके द्वारा अर्जित ज्ञान ने KBC के सवालों का जवाब जरूर दिया लेकिन हजारों लोगों की आशा बनने के बाद भोजपुरवासियों की दुआओं का असर था कि वे इस जीत को हासिल कर सकीं.
सफलता के पीछे पति का रहा योगदान
रजनी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पति को दिया. उन्होंने कहा कि उनके पति गोपाल तिवारी अगर न होते तो वे कुछ नही कर पातीं. गोपाल एक दीवार की तरह हर वक्त खड़े रहे और दो बच्चों को मेरी अनुपस्थिति में संभालते रहे. गोपाल RITES में एक सीनियर इनिजिनियर हैं वर्तमान में वे दुर्गापुर में रहते हैं लेकिन मूल रूप आरा के पकड़ी के रहने वाले हैं. जबकि पति गोपाल तिवारी ने कहा कि रजनी की जीत उसकी अपनी मेहनत का है. उसका सपना अधिकारी बनने का है और इसके लिए वह हर रोज कड़ी मेहनत कर तैयारी करती है. उसकी यह तैयारी ही उसके जीत की सीढ़ी है.
गुरुवार रजनी के लिए सचमुच गुरुमय साबित हुआ. तमाम भोजपुर वासियों के लिए भी गुरुवार खुशियों भरा रहा क्योंकि कइयों के सपने का नेतृत्व करने वाली रजनी ने KBC में जीत हासिल कर भोजपुर का मान बुलंद किया.