BPSC: 30 तक कर सकते हैं इस पद के लिए आवेदन

BPSC ने सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सहायक पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. बीपीएससी ने कुल 44 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग की यह नियुक्ति आयोग के कार्यालय के लिए होनेवाली है. ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है. एडिट करने के लिए आवेदन भरने की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद एक सप्ताह यानी 7 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शुल्क आदि से संतुष्ट होने के बाद ही ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करेंगे. सामान्य कोटि अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए परीक्षा शुल्क है. केवल बिहार राज्य के एससी- एसटी के लिए 150 रुपए , बिहार राज्य के स्थानीय निवासी सभी (आरक्षित या अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए, दिव्यांग अभ्यर्थियों (40 फीसदी या उससे अधिक) के लिए 150 रुपए लिए जाएंगे.




शैक्षणिक योग्यता

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री चाहिए. आवेदन प्राप्ति के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदक को स्नातक का डिग्रीधारक होना अनिवार्य है. उम्र सीमा 1 अगस्त 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंगत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष, अनारक्षित महिला- 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)- 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

 वेतन क्या मिलेगा
इसके लिए वेतनमान 44900- 142400 रुपए निर्धारित है. इसकी परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी. पीटी में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अलग से  फिर से आवेदन करना होगा. पीटी और मेंस परीक्षा में आवेदन में दी गई सूचनाओं में भिन्नता होने की स्थिति में आवेदक को मेंस परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा सकता है.

कितने तरह के सवाल पूछे जाएंगे, पीटी और मेंस दोनों परीक्षाओं का सिलेबस दिया गया है.

प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा. परीक्षा का विषय और प्रश्नों की संख्या इस तरह से होगी-सामान्य अध्ययन के 50 सवाल पूछे जाएंगे.सामान्य विज्ञान और गणित के प्रश्नों की संख्या 50 होगी. मानसिक क्षमता जांच के लिए 50 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्लीय होंगे। हर सवाल एक अंक का होगा। सामान्य ज्ञान प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी/ अंग्रेजी होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी। प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी। यानी परीक्षार्थी चाहें तो अपने साथ किताब ले जा सकते हैं। प्रत्येक खंड के लिए किताब ले जाने की छूट होगी। लेकिन परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन किताब यानी एक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक सामान्य विज्ञान के लिए परीक्षा केंद्र में ले जा सकेंगे। इस बात का ध्यान रखना है कि किताबों में N.C.E.R.T./B.S.E.B/ I.C.S.E. और अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे। किसी विषय से संबंधित गाइड, किसी पुस्तक की फोटोकॉपी या हाथों से लिखा हुआ नोट्स नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा भवन में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थी अपना नाम और अनुक्रमांक अनुमान्य किताब पर अंकित कर लेंगे क्यों किताबों का आदान-प्रदान नहीं कर पाएंगे। मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे। प्रश्न पत्र-1- सामान्य हिंदा का होगा और प्रश्न पत्र-2- सामान्य ज्ञान विषय का होगा। सामान्य ज्ञान में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और मानसिक क्षमता जांच की परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम भी आयोग ने विज्ञापन में दिया है। परीक्षा का विस्तृत सिलेबस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

pncb

By dnv md

Related Post