बेरोजगारी और महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस विधायक ने किया बूट-पॉलिश
बक्सर विधायक सहित कई नेताओं ने भी किया बूट-पॉलिश
नई दिल्ली, 4 सितंबर. ख़बर चौंकाने वाली जरूर है लेकिन घबराइए मत, दिल्ली गए विधायक को बूट-पॉलिश किसी मजबूरी में नही बल्कि महँगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध में करना पड़ा. दअरसल 4 सितंबर को दिल्ली में कॉंग्रेस के आह्वान पर “हल्ला बोल” रैली में देशभर से आये हजारों कार्यक्रताओं का रविवार को रामलीला मैदान में जमवाड़ा लगा.
देश के सभी राज्यों से आये कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं से लेकर विधायक और मंत्रियों तक ने इसमें हिस्सा लिया. महँगाई और बेरोजगारी पर हल्ला बोल इस रैली का मुख्य मकसद भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करना था. इस हल्ला-बोल रैली में अपने दल-बल के साथ बक्सर के लोकप्रिय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भी रामलीला मैदान अपने सहयोगियों के साथ पहुँचे.
रामलीला मैदान जाने से पहले अजमेरी गेट के पास सैकड़ो कार्यकर्ता मो. इंकलाब के नेतृत्व में विधायक के स्वागत के खड़े थे जहाँ विधायक के आने के बाद उन्होंने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और गगनभेदी नारों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दल हल्ला बोल रैली के लिए रामलीला मैदान की ओर कूच किया. इस दौरान विशाल समूह का यह जत्था देख अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे राज्यों से आये कार्यकर्ता भी विधायक के दल में शामिल हो गए. फिर देखते ही देखते यह विशाल जत्था कब नारे लगाते जोशो खरोश के साथ रामलीला पहुँच गया पता ही नही चला.
रामलीला मैदान पहुँचने पर पहले से बनाये गए अपने मंच पर जा बैठे और महँगाई और बेरोजगारी का विरोध जूते-पॉलिश कर करने लगे. विधायक मुन्ना तिवारी को बूट-पॉलिश करते जब युवा कार्यकर्ताओं ने देखा तो वे भी
जोश से भर गए और उनके साथ बैठ बूट-पॉलिश करने लगे.
विधायक द्वारा बूट-पॉलिश की खबर आग की तरह फैली और उसके बाद क्या था. उन्हें देखने के लिए मीडिया और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. विधायक मुन्ना तिवारी द्वारा इस विरोध को देखने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल दागा तो उन्होंने कहा कि बूट-पॉलिश मोदी सरकार द्वारा बेतहाशा महंगाई का विरोध है, यह विरोध बेरोजगारी का है. देश के युवाओं के पास रोजगार नही है तो वे क्या करेंगे बूट-पॉलिश ही करनी पड़ेगी न. उन्होंने कहा कि 2014 में जिस महँगाई पर मोदी सरकार सत्ता में काबिज हुई थी आज उसी मोदी सरकार महँगाई का ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता. हल्ला बोल मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान है ताकि त्रस्त जनता को कॉंग्रेस के राज में सुकून और चैन मिल सके. बक्सर विधायक के साथ प्रमोद ओझा, कामेश्वर पांडेय, मनोज पांडेय, संतोष पांडेय,भरत ओझा, देवनन्द, बिट्टू चौबे, हरेराम तिवारी सहित कई गणमान्य लोग इस रैली में शामिल थे.
बताते चलें कि भाजपा शासन में बढ़ती महँगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता की बेचैनी पर काँग्रेस ने देश भर के अपने कार्यकर्ताओं को देश की राजधानी नई दिल्ली में “हल्ला बोल” रैली के जरिये रामलीला मैदान में आमंत्रित किया था. इस विशाल हल्ला बोल में देश भर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुँचने का सिलसिला 3-4 दिन पहले से जारी था. राजधानी में लगभग सभी एरिया में होटलों में कमरे बुक होने के कारण पर्यटकों को रूम ढूंढने में कठिनाई हो रही है.
नई दिल्ली से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट