अच्छी खबर: मिथिला मखाना को मिला जीआई टैग

GI Tag

मिथिलांचल समेत समस्त बिहार के लिए अच्छी खबर है. मिथिला मखाना जीआई टैग से रजिस्टर्ड हो गया है. लंबे समय से इसके लिए प्रयास चल रहा था. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जी आई टैग मिलने के बाद मखाना उत्पादन से जुड़े किसानों को विशेष लाभ मिलेगा और उनकी कमाई भी बढ़ेगी.

जी आई टैग मिलने के बाद मिथिला मखाना की कानूनी सुरक्षा के साथ दूसरे के द्वारा अनधिकृत उपयोग के खिलाफ रोकथाम और इसके निर्यात में बढ़ोतरी हो सकेगी.

मिथिला मखाना को जी आई टैगिंग मिलने से विशेष रूप से मिथिलांचल को बड़ा लाभ मिलेगा. क्योंकि देशभर में सबसे ज्यादा मखाना का उत्पादन मिथिला क्षेत्र में ही होता है. मखाना के कुल उत्पादन का 80 फ़ीसदी से ज्यादा सिर्फ मिथिला में ही होता है जिससे यहां के किसानों को और ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

pncb

By dnv md

Related Post