जगदीशपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाबु वीर कुवँर सिंह की जन्म स्थली जगदीशपुर में पिछले दिनों एक रैली पुर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निकाली गई.
रैली की शुरुआत सवारथ साह+2 उच्च विद्यालय एवं सपोषित कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ दर्जनो रंगकर्मी एवं समाज सेवियों द्वारा वीर बांकुड़ा बाबु कुवँर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात यह रैली किला मैदान से निकल कर मेन मार्केट होते हुए सवारथ साहू उच्च विद्यालय तक हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, वन्दे-मातरम, वीर कुवँर सिंह अमर रहें नारो के साथ समाप्त हुई.
रैली के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जो वीर कुवँर सिंह पर केन्द्रित था. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जगदीशपुर ब्लॉक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम में गीत-संगीत,नृत्य,नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसमें जिले के 30 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसमें रंगकर्मी तिरुपति नाथ एवं रंगकर्मी बब्बू का ग्रुप था. कार्यक्रम का समन्वयन (कोर्डिनेशन) रंगकर्मी मनोज कुमार सिंह ने किया.