बैंक और डाकघर में बदलें 500 और 1000 के नोट

By pnc Nov 10, 2016

500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद से आज बैंकों और ग्राहकों दोनो के लिए बड़ा अहम दिन हैं. पुराने नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचने वाले लोगों को कम से कम दिक्कत हो इसके लिए बैंकों की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है. सबसे बड़ी चिंता इस बात की है बैंकों में कैश की कमी न पड़े इसका इंतजाम करने के लिए हर बैंक में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया है.जानिए कि आज बैंकों ने आपके लिए क्या क्या इंतजाम किए हैं, और बैंक जाने पर आपको किन बातों का ध्यान रखना है. ये पहले ही बताया जा चुका है कि एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा राशि के पुराने नोट बैंक में जमा करना चाहते हैं तो उस पर कोई रोक नहीं है.

14947598_1021846197962289_2149210262924330034_n 14947851_1021846397962269_7607833862228637357_n-1




बैंक या डाकघर जाते समय ध्यान रखें

आप अपने साथ अपना कोई पहचान पत्र रखना न भूलें

इसके अलावा बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा.

लोगों की सुविधा के लिए बैंकों की तरफ से कई और बड़े कदम उठाए गए हैं.

इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे.

SBI की सभी शाखाएं आज शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी.

SBI ने नोट बदलने के लिए सभी शाखाओं में अलग से काउंटर बनाने का एलान भी किया है.

इसी तरह ICICI बैंक 10 और 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा.

ग्राहकों की बड़ी संख्या को देखते हुए ICICI में भी अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जाएंगे.

ICICI और AXIS बैंक के ATM में 31 दिसंबर तक एक महीने में 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन बिना किसी फी के किए जा सकेंगे.

साथ ही आज से ही बैंक में 500 और 2000 के नए नोट मिलना भी शुरू हो जाएंगे.

जाहिर है आज बैंकों में भारी भीड़ हो सकती है. अगर आप इस भीड़ से बचना चाहते हैं और आपको पैसों की जरूरत है तो आप एक दिन का इंतजार और करें क्योंकि कल से आप एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे.हालांकि एटीएम से अभी एक कार्ड से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे, लेकिन बैंकों की तरफ से इस बात की पूरी तैयारी की जा रही है कि कल से किसी भी हाल में एटीएम में पैसा खत्म न होने पाए.एटीएम के अलावा लोग पहले की तरह बैंक से सीधे भी पैसा निकाल सकते हैं. पहले की ही तरह है चेक बुक या विड्रॉल स्लिप से बैंक से सीधे पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि इसके लिए अभी 10 हजार रुपए प्रतिदिन और एक हफ्ते में 20 हजार रुपए की सीमा तय की गई है, जिसे आगे बढ़ा दिया जाएगा. वहीं पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.सरकार की तरफ से बार बार लोगों को ये भरोसा दिया जा रहा है कि वो अपने घर में रखे पुराने नोटों को लेकर परेशान न हों क्योंकि अगले 50 दिनों तक बिना किसी परेशानी के ये सारे नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं.

notes new

 

By pnc

Related Post