पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य में लगा जिला प्रशासन
पटना के बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन जहां एक ओर नदियों के जलस्तर पर नजर रखे हुए है, वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकालने और उन्हें राहत शिविरों में भेजने का काम लगातार जारी है. जिले में 30 जगहों पर राहत शिविर बनाए गए हैं. इन सभी शिविरों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस बीच कई राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों की शिकायत के बाद पटना डीएम ने राहत शिविरों का जायजा लिया.