बड़हरा. नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र भोजपुर युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में महुली गंगा घाट पर गंगा शनिवार की शाम आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुर जिले के समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व एस्पायर हेड सदस्य चंदन कुमार सिंह और मनीष कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यभान सिंह ने कहा कि मां गंगा अपने आगमन से लेकर अभी तक मनुष्य का केवल उधार ही करती है. श्रीरामचंद्र के वंशज सागर के साठ हजार पुत्रों का मां गंगा ने उधार किया और गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक जिस जिस रास्ते से मां गंगा का उद्गम स्थल प्रवाहित होता है वहां के जनसमुदाय को केवल लाभ ही लाभ प्राप्त होता है. गंगा का जल अमृत के समान है आज हम लोगों के कारण इस जल में विभिन्न तरीकों का अपशिष्ट पदार्थ प्रतिदिन प्रवाहित हो रहा है जिसे रोकना हम सभी का कर्तव्य है.
जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना हमेशा से लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा किनारे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहा है और इन सभी कार्यक्रमों का मात्र एक ही उद्देश्य की गंगा ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति गंगा को साफ रखने में अपनी सहभागिता प्रदान करें. गणमान्य अतिथि के रूप में कई लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्की कुमार सिंह सनी कुमार सिंह, धनु कुमार विशु कुमार धूम राजकुमार सागर कुमार पांडे इत्यादि गंगा दूदू का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
PNCB