विधानसभा कार्यवाही के दौरान कई बार बीच में सदन से गायब हो जाते हैं सीएम
नीतीश पुरुष होकर भी महिलाओं की तरह करते हैं हरकतें
वे यहां की बात वहां और वहां की बात यहां करने में हैं माहिर
अरे नीतीश के त आंख में धुंआ, हाथ में चिलम. चिलम पर बात करिउन, चिलम पर चलेलन. नीतीश कुमार जब तक चीलम ना चढ़ा लेबेलन तब तक ऊ विधानसभा में अंदर ना बईठेलन . उन कर एक-एक हाल हमनी के जान तानी जा . नीतीश कुमार का हवन , ऊ तुरंत उठ भीतर विधानसभा से और अपन लॉबी में चल जालन अपन ऑफिस में. उहाँ गांजा मारिहन और फेर आकर बईठिहन. ऊ त गांजा पीके बात करेलन, उनकर चिलम हाथ में रहे ला. चांदी के चिलम से गांजा पीयेलन. ऊ कवन कायदा, कवन विचार, कवन करम के है, ऊ हम जानतानी. नीतीश कुमार के कवनो विश्वास और कवनो वैल्यू नइखे.
पद्मश्री से सम्मानित और लगातार पांचवीं बार भाजपा की विधायक चुनी गईं भागीरथी देवी ने नीतीश कुमार पर “नशेड़ी और गजेड़ी होने का आरोप लगाया है. रामनगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि वे गांजा पीकर विधानसभा आते हैं. उनके पास चांदी का चिलम हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि नीतीश कुमार “पुरुष होकर भी महिलाओं की तरह हरकतें करते हैं. वे यहां की बात वहां और वहां की बात यहां करने में माहिर हैं.”
पद्मश्री से सम्मानित और लगातार पांचवीं बार विधायक चुनी गईं भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार जनता में अपना विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह विधानसभा में कार्यवाही के दौरान कई बार बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दरमियान वह अपने कार्यालय में गांजा पीते हैं. उनके हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है. वे चांदी का चिलम रखते हैं. इसी से गांजा पीते हैं. धरना-प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
PNCDESK