सैटेनिक वर्सेज किताब लिखने के बाद से मिल रही थी धमकी
चाकुओं से गोदकर किया घायल,अस्पताल में भर्ती
लेखक सलमान रुश्दी न्यू यॉर्क के बफ़ेलो के पास चौटाउक्वा में दिए जाने वाले भाषण से पहले रुश्दी को मंच पर छुरा घोंपकर घायल कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह लेक्चर देने से पहले सीएचक्यू 2022 कार्यक्रम के लिए मंच पर जाते समय लेखक पर जानलेवा हमला किया गया था. सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ ईरान में 1988 से बैन है, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं.
सैटेनिक वर्सेज लिखने के लिए सलमान रुश्दी को ईरान द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है. ऐसे में धमकी मिलने के 33 साल बाद शुक्रवार को रुश्दी को न्यूयॉर्क में एक मंच पर चाकू घोंप कर हत्या की कोशिश की गई है .जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
PNCDESK