जदयू डूबता जहाज, कहते हुए आरसीपी ने छोड़ दी पार्टी

आरसीपी सिंह ने जदयू  की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

डूबते जहाज में कुछ भी नहीं बचा’




नीतीश कुमार सात जन्मों तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू  की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नालंदा के अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने एक सादे कागज पर अपनी बात लिखकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना इस्तीफा भेजा. उनसे खरीदी गई संपत्तियों को लेकर जदयू  ने जवाब मांगा था.

वो पहले से ही पार्टी से नाराज चल रहे थे और शनिवार को मीडिया में आई खबर से वे तिलमिला गए और अपना इस्तीफ़ा भेज दिया.उन्होंने कहा कि जदयू एक डूबता जहाज है और डूबते जहाज में कुछ भी नहीं बचा है. नीतीश कुमार सात जन्मों तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.

हालांकि उन्होंने अपने अगले कदम का खुलासा नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि वह किसी अन्य पार्टी में जल्द ही ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि उनके लिए भारतीय जनता पार्टी में एंट्री आसान नहीं है क्योंकि जदयू छोड़ने के बाद और नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी की वजह से भाजपा फिलहाल उन्हें पार्टी में शामिल करने से बचना चाहेगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post