ट्रेन की कोच संख्या बी 1 में बैग मिला ,पर जयवर्धन का कोई पता नहीं
परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहल करने की मांग
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बेहाल
रेलवे की उदासीनता से घरवाले परेशान
बैग बी-1 कोच से लालगढ़ स्टेशन पर पुलिस ने बरामद किया
मोतिहारी के पिपरा निवासी 27 साल के जयवर्धन कुमार का 6 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ भी अता पता नहीं है. वे 31 जुलाई को दीमापुर से असम-अवध एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे, जहां 2 अगस्त को उनका पेपर था. परिजनों से उनकी अंतिम बातचीत 31 जुलाई की रात तब हुई जब ट्रेन गुवाहाटी स्टेशन पहुंची थी. दीमापुर स्टेशन से खरीदी थी टिकट.
अगले दिन वे मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचे और फोन भी स्वीच ऑफ हो गया तब परिजनों की चिंता बढ़ी. उनका बैग बी-1 कोच से लालगढ़ स्टेशन पर पुलिस ने बरामद किया. परिजनों ने रेलवे पुलिस और वरीय अधिकारियों को इस बाबत सूचना दे दी है.रेल पुलिस लास्ट मोबाईल लोकेशन निकालने और सहयात्रियों से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में लगी है.लेकिन 6 दिन बाद भी लापता जयवर्धन के बारे में कोई भी सूचना नहीं मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं ,8507018988 हर्षवर्धन
PNCDESK