पुलवामा में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका बिहार के मजदूर की मौत, दो घायल




कश्मीर में नहीं रुक रहा है बिहारियों पर हमला

ग्रेनेड हमले में गई जान

कब रुकेगा बिहार के लोगों पर आतंकी हमला

धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले कश्‍मीर में आतंकवादियों ने एक और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. कश्‍मीर घाटी में एक बार फिर से बिहार के एक मजदूर की हत्‍या कर दी गई है. अपने लाल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बुजुर्ग माता-पिता से उनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की मौत के बाद उनके सामने जीवन-यापन की समस्‍या भी गहरा गई है. यह पहला मौका नहीं है, जब कश्‍मीर घाटी में प्रवासी मजदूर खासकर बिहार के मजदूर की हत्‍या की गई है. इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

घटना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले की है. यहां आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. जम्मू और कश्मीर पुलिस आतंकियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले का शिकार मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले में मारे गये मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मो. आरिफ और मो. मजबूल के रूप में हुई है. इनकी हालत स्थिर है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post