आईएएस सेंथिल कुमार की बढ़ी मुश्किलें,चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस




ईडी ने जब्त की 2.60 करोड़ की प्रॉपर्टी

भ्रष्टाचार के जरिए बनाई अकूत संपत्ति

मुंगेर में डीएम रहते बनाई थी संपत्ति

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने और संपत्तियों के पूर्ण स्वामित्व आरोप पत्र सौंप दिया है. ईडी पहले ही के सेंथिल कुमार की पटना और तमिलनाडु में स्थित 2.60 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है. ईडी ने सेंथिल कुमार के अलावा पटना नगर निगम के तत्कालीन अपर नगर आयुक्त बैद्यनाथ दास, सैंथिल कुमार के छोटे भाई के. अय्यप्पन और बिमल कुमार के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है.

8.76  करोड़ के पटना नगर निगम में हुए घोटाले में तत्कालीन निगम आयुक्त रहे सेंथिल कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. इसी मामले को आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पाया गया कि सेंथिल कुमार जब मुंगेर के डीएम थे, उसी वक्त से उन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति बनाई. 

PNCDESK

By pnc

Related Post