साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से आयोजित हुई प्रतियोगिता
पांचवी कक्षा के अर्वदीप को सभी ओलिंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ओवरऑल एक्सीलेंस अवार्ड
संत माइकल विद्यालय की प्रधानाचार्या विशाखा सिन्हा को बेस्ट जोनल प्रिंसिपल अवार्ड
संध्या, आफरीन, निखिल अन्थोनी और मनोज अन्थोनी राय को बेस्ट जोनल टीचर अवार्ड
22 इंटरनेशनल ओलिंपियाड मेडल ,202 जोनल मेडल्स और 117 स्कूल टॉपर मेडल्स
वर्ष 21-22 में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने विभिन्न ऑनलाइन ओलिंपियाड का आयोजन किया था जिनमें मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, जीके,विज्ञान और साइबर जैसे विषय सम्मिलित थे. संत माइकल उच्च विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गोल्ड,सिल्वर और ब्रोंज मेडल के साथ साथ मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन जोनल मेडल और इंटरनेशनल टोपर अवार्ड प्राप्त किये.
विद्यार्थियों को कुल 341 मेडल और सर्टिफिकेट के साथ-साथ 22 इंटरनेशनल ओलिंपियाड मेडल ,202 जोनल मेडल्स और 117 स्कूल टोपर मेडल्स से सम्मानित किया गया है. कक्षा चार से अर्वदीप (वर्तमान में कक्षा V में) ने सभी ओलिंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ओवरऑल एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया है. उन्हें उनके अथक परिश्रम के लिए ट्रॉफी प्रमाणपत्र तथा 2500/- रुपयों के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कुल 58 विद्यार्थी 500/- रुपयों के गिफ्ट वाउचर से तथा अन्य 58 विद्यार्थी 1000/- रुपयों के गिफ्ट वाउचर से पुरस्कृत किए गए हैं.
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से संत माइकल उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या विशाखा सिन्हा को बेस्ट जोनल प्रिंसिपल अवार्ड से नवाजा गया. साथ ही साथ संध्या, आफरीन, निखिल अन्थोनी और मनोज अन्थोनी राय को बेस्ट जोनल टीचर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्या विशाखा सिन्हा ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. यह सराहनीय रिजल्ट संत माइकल के लिए एक असाधारण उपलब्धि है. उन्होंने ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया तथा उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी.उन्होंने ने कहा कि छात्रों के कठिन परिश्रम ,शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग के कारण ही विद्यालय आज इस उपलब्धि को हासिल कर पाया है.
PNCDESK