महंगाई पर चर्चा के दौरान खाने लगी थी बैंगन
सदन में उनके बैंगन खाने से सभी थे अचंभित
संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी अचरज में पड़ गए। खाद्य पदार्थों की महंगाई पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद अचानक सदन में कच्चा बैंगन चबाने लगीं. सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सवाल उठाया कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं? उन्होंने कहा कि कुकिंग गैस की कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि आम आदमी के लिए खाना पकाना मुश्किल हो गया है.
सांसद ने बढ़ते दामों पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष का शुक्रिया भी अदा किया. इस दौरान टीएमसी सांसद ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में एलपीजी सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए जा चुके हैं. 600 रुपए प्रति सिलिंडर से बढ़कर अब यह 1000 रुपए प्रति सिलिंडर तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमत वापस लिए जाने की भी मांग की. सांसद ने कहा कि आखिर संसद में महंगाई पर चर्चा हो रही है.
PNCDESK