बक्सर, 24 जुलाई. बिजली के लो- वोल्टेज से परेशान चौसा और आसपास के कई गॉंव के किसान ने बिजली विभाग जाकर अपनी समस्या को बताया और वोल्टेज बढ़ाने का आग्रह किया क्योंकि किसानों को पटवन और अन्य कृषि कार्य मे लगातार परेशानी आ रही थी. विभाग के अधिकारियों ने किसानों की समस्या को सुना पर लो-वोल्टेज के निदान के लिए उनके पास कोई विकल्प नही सुझाया तो मायूस ग्रामीणो ने सदर विधायक मुन्ना तिवारी से 20 जुलाई को मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया.
किसानों की समस्या के लिए विधायक मुन्ना तिवारी ने विभाग को तुरंत समस्या दूर करने के लिए पत्र लिखा और किसानों के इस परेशानी को दूर करने के लिए गुरुवार (21 जुलाई) को उन्होंने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटश कंपनी लिमिटेड (SBPDCL), पटना के प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर किसानों के इस समस्या को सुलझाने के लिए आग्रह किया. उन्होंने समस्या के निदान के लिए गोला ग्रामीण (चौसा, जिला-बक्सर) में 10 MVA के ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन की मांग की. जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए SBPDCL के प्रबंध निदेशक ने एक हफ्ते के भीतर उक्त ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन का आश्वासन दिया. बता दें कि गोला ग्रामीण में अभी 5 MVA का ही ट्रान्सफार्मर है जिसके कारण उसपर लोड अधिक है.
विधायक के हस्तक्षेप के बाद विभाग के प्रबंध निदेशक के त्वरित कार्रवाई से चौसा और आसपास के किसानो को अब निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति हो सकेगी. जिससे कृषि कार्य मे किसानों को आने वाले दिनों में कोई बाधा नही होगी. सदर विधायक ने कहा कि वे अपने वादे के अनुसार क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि जनता की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे
बक्सर से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट.