“हवाई जहाज में बम है” – पटना एयरपोर्ट पर पैसेंजर के दावे से रात को हुआ बवाल!
फिर बमरोधी दस्ता बुलाया गया, सबको फ्लाइट से उतार लिया गया,
पटना एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान में जुटे जवान लेकिन कोई बम नहीं मिला
पटना एयरपोर्ट गुरुवार 21 जुलाई की देर रात इंडिगो की एक फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए पूरी तरह तैयार थी. तभी एक यात्री ने दावा किया कि हवाई जहाज में बम है. इतना सुनते ही पूरे विमान में हड़कंप मच गया, जिसके बाद फ्लाइट संख्या 6E 2126 को टेक ऑफ करने से रोक दिया गया. हर जगह तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिला. फ्लाइट में बम का दावा करने वाले यात्री का नाम ऋषि चंद सिंह बेदी है. पुलिस सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बेदी के माता-पिता के मुताबिक उनका बेटा पटना में एक कंपनी में काम करता है और वे दिल्ली में रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके पास कंपनी से कॉल आया था कि उनका बेटा ठीक नहीं है और वे उन्हें ले जाएं. इसी सिलसिले में वे (माता-पिता) पटना आए थे और गुरुवार की शाम बेटे को लेकर वापस जा रहे थे. लेकिन वह जाना नहीं चाह रहा था.एयक्राफ्ट का दरवाजा बंद होने से पहले वह चिल्लाने लगा कि फ्लाइट में बम है. तत्काल सीआईएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु कर दिया. इसके बाद सभी यात्रियों और फ्लाइट की चेकिंग की गई.
मीडिया को खबर तक नहीं लगने दी गई
एक यात्री हिरासत में,तलाशी में कुछ नहीं मिला
सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को 2055 बजे इंडिगो एयरलाइंस से एक कॉल आया और उन्होंने टेलीफोन पर सूचित किया कि उनके एक यात्री (जिसका नाम ऋषि चंद सिंह बेदी है, उम्र लगभग 24 वर्ष) ने विमान में बम के बारे में सूचना दी यह उड़ान संख्या 6E-2126)। , सेक्टर: पटना – दिल्ली, जिनके प्रस्थान का निर्धारित समय 20:20 बजे था. सूचना मिलने के बाद आकस्मिक योजना के तहत आवश्यक एसओपी का पालन किया गया। बीटीएसी द्वारा खतरे का आकलन करने के लिए बम स्क्वाड को बुलाया गया और एएआई सम्मेलन हॉल में इकट्ठा किया गया और खतरे को ‘विशिष्ट बम खतरे’ के रूप में मूल्यांकन किया गया, तदनुसार, तोड़-फोड़ विरोधी जांच की गई और उससे पहले, सभी यात्रियों को एसओपी के अनुसार इंडिगो एयरलाइन द्वारा बोर्ड किया गया.
नामित समिति सदस्य द्वारा एसओपी के अनुसार पूरी तरह से तोड़-फोड़ विरोधी जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। यात्रियों को हल्का जलपान कराया गया और इंडिगो एयरलाइन ने पायलट के FDTL के कारण उड़ान रद्द कर दी। यात्री ऋषि चंद सिंह बेदी को एएसजी (पटना) द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए एएआई पटना एयरपोर्ट ने देर रात तक एयरपोर्ट टर्मिनल खुला रखा और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गईं.
PNCDESK