पेट में डाल कर लाया 8 करोड़ 86 लाख की हेरोइन





तंजानिया का तस्कर चेन्नई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

कस्टम ने ड्रग्स का बड़ा कन्साइनमेंट जब्त किया है. कस्टम विभाग ने हेरोइन के 86 कैप्सूल बरामद किए हैं. इन कैप्सूल का वजन करीब एक किलो 266 ग्राम है. भारी मात्रा में ये हेरोइन तंजानिया से भारत लाया जा रहा था. कस्टम इंटेलिजेंस के टिपऑफ पर चेन्नई एयरपोर्ट पर इस जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि ये सभी कैप्सूल पैसेंजर नें पेट में निगल रखे थे जिन्हे बाद में डॉक्टरों की मदद से बाहर निकलवाया गया. तंजानिया के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

हेरोइन और कोकीन की तस्करी का ये बेहद पुराना तरीका है. पहले प्लास्टिक और रबर की छोटी-छोटी थैलियों में या फिर कंडोम में सफेद पाउडर भरकर उसे कैप्सूल की शक्ल दे दी जाती है. फिर उन तैयार कैप्सूल को ये तस्कर एक-एक करके हलक से नीचे उतार लेते हैं और ये पेट में स्टोर हो जाता है. अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद ये तस्कर मलद्वार के जरिए कोकीन बाहर निकाल लेते हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post