आजादी के वक्त 25 करोड़ जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे अब 26.9 करोड़
बिहार, झारखंड, यूपी, और एमपी में 10 में से हर तीसरा व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे
- छत्तीसगढ़ में हैं सबसे ज्यादा गरीबी
- केंद्र सरकार ने लोकसभा में आंकड़े पेश किए
- देश में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे
- ग्रामीण इलाके में रहने वाला व्यक्ति हर दिन 26 रुपए
- शहर में रहना वाला व्यक्ति 32 रुपए भी खर्च नहीं कर पा रहा
केंद्र सरकार ने लोकसभा में जो आंकड़े पेश किए उसके अनुसार देश में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं. ग्रामीण इलाके में रहने वाला व्यक्ति हर दिन 26 रुपए और शहर में रहना वाला व्यक्ति 32 रुपए भी खर्च नहीं कर पा रहा है तो वह गरीबी रेखा से नीचे माना जाएगा. वहीं राज्यों की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा गरीब है. जबकि यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में 10 में से हर तीसरा व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे है.
आंकड़ों के मुताबिक, गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली सबसे ज्यादा आबादी छत्तीसगढ़ की है. इस राज्य की 40 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रही है. झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल, बिहार, ओडिशा, असम, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं, जहां की 30% या उससे ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीती है. यानी, इन राज्यों में हर 10 में से तीसरा व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे आता है.
लोकसभा में गरीबी रेखा से जुड़े सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया कि देश की 21.9% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है. यह आंकड़े 2011-12 के हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके बाद से गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों का हिसाब नहीं लगाया गया.
सरकार की गरीबी रेखा की परिभाषा के अनुसार, गांव में अगर कोई हर महीने 816 रुपए और शहर में 1000 रुपए खर्च कर रहा है. ऐसी स्थिति में वो शख्स गरीबी रेखा के नीचे नहीं आएगा. देश में अभी 21.9% आबादी गरीबी रेखा के नीचे है. मतलब 100 में से 22 लोग ऐसे भी हैं, जो महीने के हजार रुपए भी खर्च नहीं कर पाते हैं.
हिंदुस्तान जब आजाद हुआ था, तब देश की करीब 80 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे आती थी.
आजादी के 75 साल बाद गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली आबादी घटकर 22 फीसदी पर आ गई. अगर इसको संख्या में देखा जाए तो कोई खास अंतर नहीं आया. देश की आजादी के वक्त 25 करोड़ जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे थी, अब 26.9 करोड़ जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे है.
PNCDESK