अतहर और अरमान मलिक को दुबारा रिमांड पर लेगी पुलिस
आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
फुलवारी शरीफ।। पटना के फुलवारी शरीफ से पीएएफआई और एसडीपीआई संगठन की आड़ में चलाए जा रहे आतंकी गतिविधियों की मुहिम के बारे में रिमांड पर लिए गए अतहर परवेज और अरमान मलिक ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई राज उगले हैं । पुलिस का कहना है कि जिन आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है पूछताछ में वह सही साबित हो रहा है और पुलिस अपना काम सही दिशा में कर रही है। पुलिस अब रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से अर्जी लगानी पड़ेगी इसके बाद और विस्तार ढंग से पुलिस पूछताछ करके पूरे नेटवर्क की गतिविधियों का खुलासा करेगी। इतना ही नहीं पुलिस को इन दोनों से पूछताछ में इस पूरे आतंकी नेटवर्क के बारे में कई अहम सुराग भी हासिल हुआ है। इसके बाद पूछताछ के रिकॉर्ड को पुलिस ने गुप्त रखा है.
पुलिस का कहना है कि जो बातें रिमांड पर लिए गए अभियुक्तों ने बताया है उसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. हालांकि एडिशनल एसपी ने इतना जरूर कहा कि पुलिस ने जिन उद्देश्यों और जिन साक्ष्य के आधार पर इन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य लोगों को नामजद करते हुए पुलिसिया कार्रवाई कर रही है वह सही दिशा में जा रहा है. चूंकि 48 घंटे का पुलिस रिमांड समाप्त हो गया था, पुलिस टीम ने दोनों को वापस बेऊर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने सोमवार की शाम पत्रकारों को देते हुए बताया कि रिमांड पर लिए गए अभियुक्तों ने पुलिस के सामने कई अहम सुराग दिए हैं एडिशनल एसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस जिस दिशा में काम कर रहे थे दोनों से पूछताछ में पुलिसिया कार्रवाई और पुख्ता हो गई है . साथ ही रिमांड पर लिये गये अभियुभक्तों ने पुलिस को पहले जो बातें बताई थी उसे बढ़ाकर और विस्तार से बताया है.एडिशनल एसपी का कहना है कि रिमांड पर लिया गये अभियुक्तों ने जो बयान दिया है उससे साफ हो गया है कि यह लोग आतंकी गतिविधि व देश विरोधी कार्यो में संलिप्त रहे हैं. बाहर हाल पुलिस रिमांड की 48 घंटे की अवधि समाप्त हो जाने के बाद अब पुलिस टीम दोनों को दोबारा रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाएगी.एडिशनल एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि रिमांड पर लिए गए अभियुक्त अरमान मलिक और अतहर परवेज ने जो जानकारियां पुलिस को उपलब्ध कराई है उससे ज्यादा और भी जानकारियां हासिल करने के लिए पुलिस रिमांड को बढ़ाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को संगठन की आड़ में चलाए जा रहे देश विरोधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारियां मुहैया कराया है. इतना ही नहीं इन दोनों ने जानकारियों के साथ ही पुलिस टीम को एविडेंस और डॉक्यूमेंटल साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा टेक्निकल रूप से भी कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली है जिनके बारे में इन लोगों ने पूछताछ में अपनी गतिविधियों के बारे में पुलिस को बताया है. फंडिंग के बारे में इन लोगों ने क्या बातें बताई है इस पर एडिशनल एसपी ने बताया कि संगठन को चलाने के लिए फंडिंग की जो बातें पुलिस ने पहले हासिल किया है उससे और भी अधिक जानकारियां मिल रही हैं.लक्ष्मी ने बताया कि आगे भी इन दोनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा इनके अलावा इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य अभियुक्तों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी होने के बाद जिन आरोपों के तहत कार्रवाई कर रही है वह सही दिशा में हो रहा है.
बहरहाल एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा के बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि फुलवारी शरीफ से संगठन की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग और देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था। इतना ही नहीं इन लोगों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि कौन-कौन लोगों से इन लोगों को फंडिंग होती थी। वहीं इस मामले में गिरफ्तार दूसरे आदित्य और उसके परिवार वालों में खलबली मच गई है आप उन लोगों को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
अजीत