स्कूल में शिक्षकों के साथ बदसलूकी और मीडिया के साथ एन्ट्री पर लगाम की तैयारी

बिहार के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के साथ बदसलूकी और मीडिया के साथ स्कूल परिसर में एंट्री को लेकर शिक्षा विभाग को कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस पर कड़ा एक्शन लेने का मन बना लिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने संकेत दिया है कि जल्द ही इसे लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाएगा जिसमें स्पष्ट होगा कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधिकारी मीडिया के साथ स्कूल परिसर में एंट्री नहीं करेगा. अगर शिक्षक के साथ कहीं कोई परेशानी है तो अधिकारी के द्वारा छात्रों के सामने शिक्षक से कोई बात नहीं की जाएगी.

मनोज कुमार

आपको बता दें कि बिहार के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगातार विभिन्न स्तर के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं और कक्षा में शिक्षक के द्वारा दी जा रही शिक्षा की रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों के साथ अधिकारियों की बदसलूकी से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं. वही मीडिया के सामने शिक्षकों के साथ अधिकारियों की झड़प की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं जिस पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा कई शिक्षक संघों ने कड़ी आपत्ति जताई है और शिक्षा विभाग से इस पर अविलंब रोक की मांग की है. प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ये अत्यंत शर्मनाक है कि छात्रों के सामने शिक्षकों के साथ अधिकारी गलत तरीके से व्यवहार कर रहे हैं. वहीं मीडिया के साथ स्कूल कैंपस में एंट्री भी कहीं से जायज नहीं है. इसके अलावा ड्रेस कोड को लेकर भी मनोज कुमार ने अधिकारियों के रवैया पर आपत्ति जाहिर की है. विभिन्न जगहों से मिल रही शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस बारे कोई आधिकारिक आदेश भी जारी हो सकता है.




pncb

By dnv md

Related Post