मैं ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने को तैयार : ऋषि सुनक

By pnc Jul 9, 2022




ब्रिटेन में अगला चुनाव होना है 2024 में

ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी

पार्टी में बगावत के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था. कंजरवेटिव पार्टी के 40 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था. वहीं, अब ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री का पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले राजनेता भी हैं.

सुनक ने ट्वीट कर अपनी दावेदारी की घोषणा की और कहा कि आइए विश्वास बहाल करें, अर्थव्यवस्था को दोबारा मजबूत करें और देश को एकजुट करें. जॉनसन के इस्तीफे के बाद पार्टी के नए नेता का चुनाव होगा जो देश के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे.ऋषि सुनक ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री हैं. उनके इस्तीफे के बाद एक-एक कर 40 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया और नतीजन, बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक को पीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. ऋषि सुनक व अन्य मंत्रियों का इस्तीफा जॉनसन पर दबाव बनाने के लिए था.

PNCDESK

By pnc

Related Post