दूर कर लीजिए अपना भ्रम, सिर्फ एक विषय में होगी एसटीइटी परीक्षा

हर बार की तरह इस बार भी पटना नाउ आपके लिए लाया है पक्की खबर. पिछले कुछ दिनों से लगातार एसटीइटी परीक्षा के आयोजन और इसमें शामिल विषयों को लेकर लगातार कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार एस टी ई टी परीक्षा का आयोजन सिर्फ एक विषय के लिए होगा और वह विषय है वाणिज्य. इस बात की पुष्टि खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने की है. उन्होंने पटना नाउ को बताया कि याचिका संख्या – 7387 / 2020 में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश एवं उक्त से उद्भूत एम.जे.सी. संख्या-447 / 2022 के आलोक में वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किये जाने का निदेश है. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा याचिका संख्या-7387 / 2020 में पारित न्यायादेश के अनुपालन में तत्काल वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी, ताकि इस विषय में उत्तीर्ण उम्मीदवार नियोजन में सम्मिलित हो सके.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एसटीइटी परीक्षा का आयोजन सातवें चरण की बहाली में बाधा नहीं बनेगा. इस बात की भी संभावना है कि वाणिज्य विषय को छोड़कर बाकी विषयों में सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और वाणिज्य विषय का एसटीइटी का रिजल्ट आने के बाद अलग से सातवें चरण में इस विषय के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.




pncb

By dnv md

Related Post