बक्सर विधायक की ओर से STPL के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का किया गया विदाई समारोह

STPL के CEO संजीव सूद की विदाई और नए CEO मनोज कुमार के आगमन पर किया गया सम्मान

बक्सर,1 जुलाई. बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की ओर से STPL के CEO संजीव सूद के सेवानिवृत्त होने पर उनकी विदाई समारोह का आयोजन जिला अतिथि गृह बक्सर में गुरूवार को किया गया. इस विदाई समारोह में विधानसभा की कार्यवाही के कारण माननीय विधायक की अनुपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन बक्सर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव कामेश्वर पांडेय ने किया.




सेवानिवृत्त CEO संजीव सूद को उन्होंने फूलों के गुलदस्ते और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वही इस मौके पर STPL के CEO का पद ग्रहण करने वाले मनोज कुमार का स्वागत भी गुलदस्ते और अंग-वस्त्र देकर ईंटेंक के जिलाध्यक्ष गौरव राय ने किया. वही इस मौके पर यहाँ से स्थान्तरित होने वाले मुख्य वित्तीय पदाधिकारी एस एल शर्मा को सम्मानित मजदूर नेता गोनि राय ने गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर किया तो उनकी जगह पद ग्रहण करने वाले मनोज कुमार को गरिमा विकास संस्थान के निदेशक सिकंदर सिंह ने फूलों के गुलदस्ते और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर कामेश्वर पांडेय ने अतिथियों का सत्कार करते हुए STPL अधिकारियो के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि बक्सर के विकास में साथ चलने वालों के साथ हम हमेशा साथ हैं. हमे खुशी है कि हमारे क्षेत्र मे ऐसे अधिकारी मिले जिन्होंने बक्सर के विकास का सपना देखा.

वही अपने उद्बोधन में संजीव सूद ने कहा कि उन्होंने जो तीन साल में अपने कार्य को पहुंचाने का जो सपना देखा था उन्हें खुशी है कि सदर विधायक और यहां के स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण हम उसे समय पर पुरा कर पाए. बक्सर के लोगों को वे हमेशा याद रखेंगे. वही उनकी जगह पद ग्रहण वाले नए CEO मनोज कुमार ने कहा कि बक्सर के बारे मे मैने जितना सुना है उम्मीद है कि मैं भी अपने काम को आपलोगों के सहयोग से समय से कर पाउंगा.

इस मौके पर STPL के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आर एन बनर्जी, विधायक प्रतिनिधि पप्पू पांडे, बबलू ठाकुर, श्रीकांत ओझा समेत कई लोग उपस्थित थे.

बक्सर से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post