356 व्याख्याताओं को मिला नियुक्ति पत्र

By dnv md Jun 28, 2022 #education #Niyukti patra

बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के बाद विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नवनियुक्त 356 व्याख्यताओं को एक समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इन व्याख्यताओं को फाउण्डेशन कोर्स ( 53 ), समावेशी शिक्षा ( 32 ) शैक्षिक प्रौद्यागिकी (18), योजना एवं शोध ( 31 ), हिन्दी (20), अंग्रेजी (17), उर्दू (11). संस्कृत (6) गणित ( 21 ) भौतिकी ( 23 ) रसायन शास्त्र ( 22 ) वनस्पति विज्ञान ( 19 ). प्राणि विज्ञान ( 22 ), सामाजिक विज्ञान (61) के नियुक्ति पत्र वितरित किये गये.

आपको बता दें कि बिहार में कुल 4 प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हैं. कुल 06 अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय (CTE). 33 जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान ( DIET ), 23 प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (PTEC ) एवं 04 प्रखण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (BIET) हैं. इनमें कुल 993 पद स्वीकृत है एवं पूर्व से 456 व्याख्याता कार्यरत हैं. 356 नये व्याख्याताओं के पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मात्र 181 रिक्तियां रह जायेंगी, जिसे शीघ्र भरने का शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है.




शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नव नियुक्त व्याख्याताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के दो प्रमुख उपाय हैं प्रशिक्षण एवं निरीक्षण. इस दृष्टिकोण से नव नियुक्त व्याख्याताओं की राज्य की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधार में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि विभाग नव नियुक्त व्याख्याताओं की सभी सुविधाओं का ख्याल रखेगी एवं उनसे अनुरोध किया कि वे अपना शत्-प्रतिशत योगदान अपने निर्धारित भूमिका को निभाने में दें. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग का चेहरा दूरस्थ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा किये गये शिक्षा दान में निहित हैं एवं उन शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाय, यह उनके प्रशिक्षण पर बहुत हद तक निर्भर करता है, जो भूमिका शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान निभाते हैं. इसलिए इन व्याख्याताओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है.

नव नियुक्त व्याख्याताओं को सम्बोधित करते हुये अपर मुख्य सचिव, दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद विद्यालयों में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम एवं पढ़ाई तथा मूल्यांकन के तरीकों में काफी बदलाव आये हैं. इन नये पाठ्यक्रम एवं नये तरीकों में प्रशिक्षण की पूरी जवाबदेही शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की है तथा यह उम्मीद है कि नव नियुक्त व्याख्याता अपने योगदान को इस क्षेत्र में प्रदर्शित करेंगे. वितरण समारोह में विशेष सचिव -सह- निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एवं निदेशक प्रशासन, मनोज कुमार, विशेष सचिव, सतीश चन्द्र झा, संयुक्त सचिव -सह- निदेशक, एससीईआरटी सज्जन आर एवं निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, श्री रवि प्रकाश भी मौजूद थे.

pncb

By dnv md

Related Post