डीएलएड के लिए आज से आवेदन शुरू

By om prakash pandey Jun 27, 2022

पटना,27 जून. डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 की तिथियों का  ऐलान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है.
इसके लिए आज से आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी सूचना के अनुसार आवेदक 27 जून से 17 जुलाई 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है.

ये होगा आवेदन शुल्क




बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म के साथ ही आवेदन शुल्क की तिथि भी 27 जून से 19 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गई है. जिसके तहत सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस जहां 960 रुपए जमा करेंगे वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के मात्र 760 रु
शुल्क निर्धारित किया गया है.

ऐसे करना होगा आवेदन

आवेदकों को आवेदन दो चरणों में करना होगा होगा. पहले चरण में पंजीकरण होगा फिर दूसरे चरण में परीक्षा फार्म भरा जाएगा.
आवेदन करने वालों को आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटर के प्रमाण पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र देना होगा. फार्म भरने के बाद सभी अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड दी जायेगी. अगर आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होती है तो यूजर आईडी और पासवर्ड से ही ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक उसे ठीक कर सकते हैँ. इतना ही नहीं बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 भी जारी किया है, जिसके जरिए अभ्यर्थी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

PNC

Related Post