अपने जन्मदिन और पिता की पुण्यतिथि पर करेंगे दान
60 साल के हुए गौतम अडानी
स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कार्यों में होगा खर्च
दुनिया के टॉप-10 रईसों में शामिल भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी शुक्रवार 24 जून को 60 साल के हो गए. इस मौके पर उन्होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने का ऐलान किया है. 1991 तक राष्ट्रीय स्तर पर अडानी का कोई नाम भी नहीं जानता था, सिर्फ 20 साल में उन्होंने अपने कारोबार को देश-दुनिया में फैला दिया.
अडानी समूह के चेयरमैन ने कहा है कि वह अपनी संपत्ति में से 7.7 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) सामाजिक कार्यों के लिए दान करेंगे. उनके द्वारा दान में दी जाने वाली यह राशि भारत में अब तक दान की गई सबसे बड़ी राशियों में से एक है. अडानी ने इतनी बड़ी रकम को दान करने का फैसला अपने जन्मदिन और पिता की 100वीं पुण्यतिथि पर लिया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि दान की जाने वाली इस राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कार्यों में किया जाएगा.
गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में लंबे समय से अपना दबदबा बनाए हुए हैं. फिलहाल, वह दुनिया में आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंसेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 92.7 अरब डॉलर थी. देश के सबसे बड़े दानवीरों की बात करें तो इस मामले में पहले पायदान पर विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का नाम आता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2021 में 9,713 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. बीते कई सालों से विप्रो मुखिया इस सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं.
PNCDESK