उसके रख रखाव के लिए हुई बात
आरा,6जून. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को नेशनल साइंटिफ़िक रिसर्च ऐंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा कई छायादार पौधे लगाए गए. ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम कुमार ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु अभियान चलाने की बात कही तथा आने वाले समय मे ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरे से सबको आगाह किया. उन्होंने सभी देश वासियों से पौधे लगाने और नए पौधे लगाने की अपील की.
वहीं ट्रस्ट की मुख्य हस्त शिल्पी सूर्यवंशी खरवार विभुति कुमारी ने कहा कि मैं अब अपने कशीदा में भी हरित क्रांति को ज्यादा से ज्यादा उकेरने का काम शुरू करूंगी जिससे लोगों के जेहन में हरित क्रांति के प्रति जागरूकता आए.
आज आवश्यक है पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर कोई एक पौधा अवश्य लगाए और लगा कर छोड़ न दे बल्कि पूरी तन्मयता से उसका पालन पोषण भी करे गोष्ठी के अवसर पर ट्रस्ट के सभी सदस्य व कलाकार उपस्थित रहे. सभी ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में संजय नाथ पाल ,मनोज सिंह,संजीव सिन्हा , अभय ओझा ,शालिनी कुमारी ,निक्की कुमारी,निशा कुमारी,सलोनी कुमारी, अदिति कुमारी ,मेहंदी कुमारी ,सतेंद्र कुमार सिन्हा ,निशिकांत श्रीवास्तव, तरुण श्रीवास्तव ,अंकित कुमार,अनामिका कुमारी ,परी ,वीरेंद्र कुमार ओझा व अन्य थे.
PNCB